गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के रजरवार गांव के समीप से दो व्यक्ति गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए, जो गांजा की डिलेवरी देने ग्राहक के इंतजार में खड़े थे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-18 12:35 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के रजरवार गांव के समीप से दो व्यक्ति गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए, जो गांजा की डिलेवरी देने ग्राहक के इंतजार में खड़े थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार योगेश पयासी और गजाधर पयासी को कल पुलिस ने गांजा के साथ पकडा। आरोपियों के कब्जे से सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों ग्राहक के इंतजार में खड़े थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पूर्व रविवार को भी दो आरोपी गांजा के साथ पकड़े गए थे।