हत्या में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-06 15:11 GMT
गाजियाबाद। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी आमजद और आसीन को पुलिस ने हापुड़ तिराहे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
भादवि हत्या का आरोप में पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। वहीं आरोपियों की कोई खबर न मिल पाने से उच्च न्यायलय की ओर से कुर्की के भी आदेश दिए गए थे, जिसके बाद पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक इन्हें हापुड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उम्मीद है कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद अपराध जैसे मामलों में कमी आएगी।