पड़ोसी के परिवार पर हमले में दो आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने पड़ोसी के परिवार पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-07 04:34 GMT
रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने पड़ोसी के परिवार पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस अनुसार गांव भाईपुर ब्रह्मनान निवासी धर्मा व थान सिंह पुत्रगण केशवीर के खिलाफ गांव के ही निवासी लेखराज शर्मा ने पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज व विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।