आईएस के खिलाफ तुर्की,रूस और अमेरिका के सैन्य प्रमुखों की बैठक

अमेरिका,रूस और तुर्की के सैन्य प्रमुखों ने सीरिया और इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ अभियान के मद्देनजर दक्षिणी तुर्की के अंतालया शहर में एक बैठक की।;

Update: 2017-03-08 13:47 GMT

अंकारा। अमेरिका,रूस और तुर्की के सैन्य प्रमुखों ने सीरिया और इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ अभियान के मद्देनजर दक्षिणी तुर्की के अंतालया शहर में एक बैठक की।

बैठक में तुर्की के चीफ ऑफ स्टाफ हुलुसी अकर, यूएस चैयरमेन आॅफ द ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जोसेफ डुनफोर्ड और रूस चीफ आॅफ जनरल स्टाफ वेलेरी गेरेसीमोव शामिल हुये। तुर्की सेना ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा खासकर सीरिया और इराक के बारे में इस बैठक में चर्चा हुयी।

सेना ने इस संबंध में अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी। रूस ने भी इस बैठक की पुष्टि करते हुये कहा कि सीरिया और इराक के सुरक्षा मुद्दे पर एक संयुक्त बैठक हुयी। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दरीम ने कहा कि बैठक आज भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सीरिया को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिये सभी देशों को प्रभावी संयुक्त प्रयास करने पड़ेंगे ।
 

Tags:    

Similar News