तुर्की को रूसी मिसाइलें खरीदने के सौदा पर कोई दिक्कत नहीं

तुर्की के राष्ट्रपति र्तैयिप अर्दोगान ने कहा है कि उन्हें जमीन से हवा से मार करने में सक्षम रूस की एस-400 मिसाइल प्रणालियों की खरीद सौदे में कोई समस्या नहीं है और एस-500 मिसाइलों के संबंध में बातचीत ह;

Update: 2017-10-13 15:27 GMT

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति र्तैयिप अर्दोगान ने कहा है कि उन्हें जमीन से हवा से मार करने में सक्षम रूस की एस-400 मिसाइल प्रणालियों की खरीद सौदे में कोई समस्या नहीं है और एस-500 मिसाइलों के संबंध में बातचीत हो चुकी है।

स्थानीय समाचार पत्र हाबरतुर्क और अन्य समाचार पत्रों ने आज यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार  अर्दोगान ने यूक्रेन और सर्बिया की यात्रा से लौटने के बाद पत्रकारों से कहा कि एस-400 खरीद के पहले चरण में काेई संयुक्त उत्पादन नही होगा लेकिन दूसरे चरण में हम संयुक्त उत्पादन प्रकिया पर निश्चित रूप से विचार करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News