तुर्की ने की स्वीडन से सालेह मुस्लिम को गिरफ्तार करने और उसे सौंपने की मांग
तुर्की ने स्वीडन से सीरिया के कुर्दिश नेता सालेह मुस्लिम को गिरफ्तार करने और उसे तुर्की को सौंपने को कहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-09 11:04 GMT
अंकारा। तुर्की ने स्वीडन से सीरिया के कुर्दिश नेता सालेह मुस्लिम को गिरफ्तार करने और उसे तुर्की को सौंपने को कहा है।
एनटीवी ने तुर्की के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। एनटीवी का कहना है कि तुर्की पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार यह अनुरोध कर चुका है।
तुर्की ने इससे पहले चेक गणराज्य और जर्मनी से भी सालेह के प्रत्यर्पण की मांग की थी। सालेह सीरिया की प्रमुख कुर्दिश पार्टी पीवाईडी का पूर्व प्रमुख है। सालेह को पिछले सप्ताह ही तुर्की के अनुरोध पर चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में गिरफ्तार किया गया था।