चीन में निर्माणाधीन सुरंग ढही, 4 लोगों की मौत

चीन के उत्तर में स्थित शांक्सी प्रांत में एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग मंगलवार सुबह तक उसमें फंसे हुए;

Update: 2019-12-31 12:06 GMT

ताईयून । चीन के उत्तर में स्थित शांक्सी प्रांत में एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग मंगलवार सुबह तक उसमें फंसे हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिनचेंग शहर में राजमार्ग पर सोमवार शाम चार बजे दुर्घटना घटी जिसमें वहां काम कर रहे छह लोग फंस गए।

उनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन सोमवार को ही उसकी मौत हो गई, वहीं बचाव दल ने मंगलवार सुबह 7.50 बजे तक तीन शव और निकाले।

सुरंग में लगभग 200 घन मीटर का अनुमानित मलबा है। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News