बिहार में आई अपराध की सुनामी : लालू

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष ने बिहार में आपराधिक वारदातों को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में अपराध की सुनामी आई;

Update: 2021-01-07 07:18 GMT

पटना। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष ने बिहार में आपराधिक वारदातों को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में अपराध की सुनामी आई है लेकिन श्री कुमार संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे हैं।

श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर कहा गया कि बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे हैं।

राजद अध्यक्ष की ओर से राज्य में अपराध के आंकड़े पेश करते हुए कहा गया, “बिहार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री सह एडिटर इन चीफ़ अपनी लाख एडिटिंग के बावजूद अखबारों को रक्तरंजित होने से रोक नहीं पा रहे हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News