विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश, केजरीवाल आज ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-23 10:59 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। वह कोलकाता में केजरीवाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान गैर कांग्रेसी विपक्षी एकता पर बड़ी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि दोनों ही नेता कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे।
पिछले कुछ महीनों से विभिन्न गैर-बीजेपी नेता ममता बनर्जी के साथ मिल रहे हैं और लोकसभा चुनाव के पहले विरोधी दलों के एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने भी विरोधी दलों को एकजुट होने का आह्वान किया है।