अमेरिका की राष्ट्रपति चुनाव में बाधा डालने की कोशिश: वेनेजुएला

वेनेजुएला ने अमेरिका पर बिना कानूनी आधार के उसके दो उच्चाधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाकर राष्ट्रपति चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की है। ;

Update: 2018-05-20 11:10 GMT

काराकास। वेनेजुएला ने अमेरिका पर बिना कानूनी आधार के उसके दो उच्चाधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाकर राष्ट्रपति चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की है। 

वेनुजुएला सरकार ने कल जारी एक बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है जिसका कोई कानूनी आधार भी नहीं है। 

बयान में कहा गया कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि जब वेनेज़ुएला के लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए साम्राज्यवादी आक्रामकता के खिलाफ मतदान करने वाले हैं , तब अमेरिका ने एक बार फिर चुनाव से पहले इसमें बाधा डालने की कोशिश की है। 

गौरतलब है कि अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को वेनेजुएला सरकार पर नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला के पहले उपाध्यक्ष डियोसडाडो कैबेलो, उनकी पत्नी एवं पर्यटन संस्थान की प्रमुख मार्लेनी जोसेफिना कंट्रेरा तथा भाई जोसे डेविड पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Tags:    

Similar News