सभी श्रमिकों के लिए एकसमान मजदूरी देने की कोशिश : वित्त मंत्री

देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए की जा रही घोषणाओं के दूसरे दिन वित्त मंत्री ने सभी श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक न्यूनतम मजदूरी की बात की।;

Update: 2020-05-14 17:45 GMT

नई दिल्ली  | देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए की जा रही घोषणाओं के दूसरे दिन वित्त मंत्री ने सभी श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक न्यूनतम मजदूरी की बात की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि ये मजदूरी सभी के लिए एकसमान हो। बता दें कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी।

वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार किसानों से उनकी उपज खरीदने के लिए राज्यों को 6,700 करोड़ रुपये देगी।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी घोषणा की है कि मुद्रा शिशु लोन के लिए सरकार 1,500 करोड़ रुपये की मदद देगी।

मुद्रा लोन के तीन स्तर हैं, इसके पहले स्तर यानि शिशु लोन में 50 हजार रुपये तक का लोन छोटे-मोटे काम-धंधे करने के लिए दिया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News