तमिलनाडु विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने तोड़ा टेबल
पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों, विशेषकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों ने सदन में हंगामा करते हुये अध्यक्ष पी धनपाल का घेराव किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 13:30 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में आज मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों, विशेषकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों ने सदन में हंगामा करते हुये अध्यक्ष पी धनपाल का घेराव कर दिया और उनके आसन को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिये स्थगित कर दी।
समूचे विपक्ष ने मांग की कि लोकतंत्र को बरकरार रखते हुये विश्वास मत प्रस्ताव पर गुप्त मतदान कराया जाना चाहिये, लेकिन अध्यक्ष ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया, जिसके बाद द्रमुक सदस्यों ने काफी हंगामा शुरू कर दिया।