ट्रम्प ने किया दोनों सदनों के सांसदों से 'राइट टू ट्राई' के समर्थन का आग्रह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों सदनों के सांसदों से राइट टू ट्राई का समर्थन करने का आग्रह किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 11:40 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों सदनों के सांसदों से राइट टू ट्राई का समर्थन करने का आग्रह किया है।
#WATCH President of the United States Donald J Trump delivers 2018 State of the Union Address https://t.co/6ZPZ0ZFnMv
ट्रंप ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन अड्रेस' में सासंदों से राइट टू ट्राई का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे टर्मिनल बीमारियों वाले मरीजों को प्रायोगिक स्वास्थ्य सेवा का उपयोग करने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को बीमारियों से अपनी जान बचाने में मदद मिलेगी।
ट्रम्प ने कहा अमेरिकी नागरिकों को राइट टू ट्राई देने का कांग्रेस के लिए उचित समय है। राइट टू ट्राई को सीनेट द्वारा अगस्त में 94-1 वोट से इसे स्वीकृति मिल गयी थी।