ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग पर रोक लगाने की दी धमकी, बाद में किया खंडन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग पर रोक लगाने की धमकी देने के बाद स्वंय अपने बयान का खंडन किया;

Update: 2020-04-08 09:34 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग पर रोक लगाने की धमकी देने के बाद स्वंय अपने बयान का खंडन किया।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ पर महामारी से निपटने में चीन के पक्षपाती होने का आरोप लगाया।

श्री ट्रंप ने कहा, “उन्होंने इसे गलत बताया, उन्होंने कॉल मिस कर दिया। इसलिए अब हम इसपर बहुत बारीक से नजर रख रहे हैं और डब्ल्यूएचओ के खर्च पर रोक लगाने जा रहे हैं।

इन टिप्पणियों को करने के कुछ देर बाद श्री ट्रंप ने अपने खुद के बयान का खंडन किया।

श्री ट्रंप ने इस बात से इनकार किया कि वह कह रहे हैं कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को धन देना बंद कर देगा।

उन्होंने कहा, “नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा। मैंने कहा कि मैं इसे देखता हूं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News