ट्रंप ने किया टेक्सास का दौरा,हार्वे की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवाती तूफान हार्वे से बुरी तरह प्रभावित टेक्सास प्रांत का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया है;

Update: 2017-08-30 11:06 GMT

ह्यूस्टन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवाती तूफान हार्वे से बुरी तरह प्रभावित टेक्सास प्रांत का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया है। हार्वे ने प्रांत में भीषण तबाही मचायी है और इसकी चपेट में आकर कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। टेक्सास के दौरे पर कल अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पहुंचे श्री ट्रंप ने कॉरपस क्रिस्टी के पास अपने संबोधन में कहा कि राहत और बचाव का काम ऐसे किया जाए कि लोग मिसाल दें कि चक्रवात की विभीषिका से ऐसे निपटा जाता है।

उन्होंने टेक्सास के लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टेक्सास किसी भी हालात से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि टेक्सास में पिछले 50 वर्षों के दौरान पहली बार इतना भयानक तूफान आया है।
यहां के लोगों ने पहले एेसा कभी नहीं देखा। अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन में राजमार्ग, घर और आस-पास के इलाके पानी में डूबे हुए हैं।

बचावकर्ता फंसे हुए लोगों तक नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। यहां कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ और तूफान के कारण अर्थव्यवस्था को लगभग 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। अमेरिकी तट रक्षक बल की हवाई यूनिट और नावों की मदद से चार हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है। सूत्रों के अनुसार बाढ़ से बचकर भागने की कोशिश कर रहे सफेद रंग की वैन में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की डूब जाने से मौत हो गयी जिनमें चार बच्चे शामिल हैं।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस हफ्ते के अंत तक आसमान साफ होने की उम्मीद है लेकिन उससे पहले 30,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर जाने को मजबूर होंगे। नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक आने वाले दिनों में टेक्सास-लुइसियाना सीमा से लगने वाले इलाकों में 15 इंच बारिश होने की संभावना है। सीएनएन वेदर सेंटर के मुताबिक चक्रवात हार्वे के बुधवार को फिर से टेक्सास-लुइसियाना सीमा पर दस्तक देने की आशंका है।
 

Tags:    

Similar News