मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की ट्रंप की योजना को झटका
मेक्सिको के साथ लगने वाली 275 किलोमीटर लंबी सीमा पर दीवार निर्माण के लिए रक्षा बजट धन का उपयोग करने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की योजना के खिलाफ फैसला सुनाया;
वाशिंगटन। अमेरिका में टेक्सास की एक अदालत ने मेक्सिको के साथ लगने वाली 275 किलोमीटर लंबी सीमा पर दीवार निर्माण के लिए रक्षा बजट धन का उपयोग करने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की योजना के खिलाफ फैसला सुनाया है।
पश्चिमी टेक्सास जिला अदालत के संघीय न्यायाधीश डेविड ब्रियनेस ने इस मामले पर मंगलवार को दिए फैसले में कहा कि अमेरिकी प्रशासन का सैन्य उद्देश्यों के लिए संसद द्वारा जारी धन को मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिये उपयोग करने का निर्णय गलत है।
ट्रंप प्रशासन सैन्य फंड से 3.6 खरब की लागत से मेक्सिको सीमा पर करीब 275 किलोमीटर लंबी दीवार बनाना चाहता है। इससे पहले सितंबर में रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने दीवार के संसाधन जुटाने के लिए सांसदों से कुछ सैन्य निर्माण परियोजनाओं को रद्द करने के लिए भी कहा था।
गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दिवार बनाने का वादा किया था। उनका मानना है कि दिवार बनने से अवैध आव्रजन पर लगाम लगायी जा सकेगी तथा मानव एवं नशीले पदार्थों की तस्करी को भी रोकने में मदद मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह महत्वकांशी परियोजना फिलहाल अधर में लटक गयी है। इससे पहले अमेरिकी संसद ने सीमा पर दीवार बनाने के कई खरब डॉलर की परियोजना को मंजूरी देने के मना कर दिया था, तब से श्री ट्रंप फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।