एशिया दौरे के दौरान ट्रम्प किम से मुलाकात नहीं करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि एशिया की यात्रा के दौरान वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात नहीं करेंगे;

Update: 2019-06-27 05:29 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि एशिया की यात्रा के दौरान वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात नहीं करेंगे।

ट्रम्प ने व्हाइट हाऊस में पत्रकारों से कहा कि वह जापान के ओसाका में 28 -29 जून होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जा रहे है। उन्होंने कहा, “मैं अन्य लोगों से मुलाकात करुंगा ना कि उनसे।”
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं उनके साथ अलग से बातचीत कर सकता हूं।”

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया था कि उत्तर कोरिया और अमेरिका ट्रम्प और किम के बीच तीसरी बैठक की व्यवस्था करने के लिये पिछले दरवाजे से बातचीत कर रहे है।

ट्रम्प जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दो दिन की दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाऐंगे। हाल ही में ट्रम्प और किम के बीच पत्रों के अदान प्रदान को संबंधों को बेहतर बनाने के संकेत के रुप में देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वियतनाम की राजधानी हनोई में फरवरी में ट्रम्प और किम के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के बिना किसी समझौते के समाप्त होने के बाद परमाणु निरस्‍त्रीकरण की बातचीत अवरुध हो गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News