भारत आने से पहले ट्रंप का हिंदी में ट्वीट, 'भारत आने को उत्सुक'
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद पहुंचने से कुछ देर पहले हिंदी में ट्वीट कर कहा कि वे भारत आने के लिए उत्सुक;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 11:29 GMT
नई दिल्ली। भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद पहुंचने से कुछ देर पहले हिंदी में ट्वीट कर कहा कि वे भारत आने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, "हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।"
अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को ट्वीट कर उनका स्वागत किया था।
मोदी ने ट्वीट किया, "भारत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार है। यह सम्मान की बात है कि वे कल (सोमवार को) हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ हो रही है।"