ट्रंप का एशिया दौरा उन्हें “विध्वंसक ” दर्शाता है: उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एशिया क्षेत्र का पहला दौरा दर्शाता है कि वह “विध्वंसक ” हैं अौर उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के लिए युद्ध की याचना की है;

Update: 2017-11-11 18:30 GMT

सोल। उत्तर कोरिया ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एशिया क्षेत्र का पहला दौरा दर्शाता है कि वह “विध्वंसक ” हैं अौर उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के लिए युद्ध की याचना की है।

सरकारी संवाद समिति ने अाज यह जानकारी दी। संवाद समिति ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया के लोगों को सरकार से अलग करने की अपनी मंशा को श्री ट्रंप ने इस दौरे के दौरान अपने छद्म मंसूबो के जरिए दर्शा दिया है जो कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे।

Full View


 

Tags:    

Similar News