ट्रंप और मैक्रों ने ईरान मुद्दे पर चर्चा की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोरियाई द्वीप तथा ईरान में प्रदर्शन को लेकर बातचीत की है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-08 11:49 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोरियाई द्वीप तथा ईरान में प्रदर्शन को लेकर बातचीत की है।
व्हाइट हाउस ने कल जारी एक बयान में कहा इस बातचीत में ट्रंप ने मैक्रों को कोरियाई द्वीप में ताजा हालात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ईरान में जारी प्रदर्शन के मुद्दे पर भी चर्चा की है।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जतायी कि ईरान की सरकार की विफलता के कारण वहां व्यापक प्रदर्शन हो रहा है। ईरान की सरकार वहां के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के बजाय विदेशों में आतकंवाद को बढावा देने के लिए धन मुहैया करा रहा है।