ट्रंप ने नेतन्याहू को फरवरी में होनेवाली बैठक में आमंत्रित किया

 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें आगामी फरवरी माह में वाशिंगटन में होनेवाली बैठक में आमंत्रित किया है।;

Update: 2017-01-23 13:22 GMT

येरूसलम।  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें आगामी फरवरी माह में वाशिंगटन में होनेवाली बैठक में आमंत्रित किया है।
दोनों नेताओं ने फोन पर इस बातचीत को अधिक महत्वपूर्ण बताया।

शुक्रवार को वाशिंगटन में पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं की ओर से पूछने पर ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू से फोन पर हुई बातचीत बहुत बढ़िया रहा। नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में बताया, “प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाने के लिए आम राय रखने और दोनों देशों के बीच कोई खाई नहीं रखने पर जोर दिया।

” उन्होंने कहा कि ईरान के साथ परमाणु करार और फिलीस्तीन के साथ शांति प्रक्रिया तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बैठक की तारीख तय कर ली जायेगी।
 

Tags:    

Similar News