सारण में बिजली का करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत
बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बिजली का करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-09 02:41 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बिजली का करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव निवासी ट्रक का खलासी नरेश राय (19) सेमरियां शमशान घाट पर चंदन की लकड़ी को उतार रहा था। इसी दौरान वह वहां से गुजर रहे विधुत तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।