ट्रक यूनियनों की रैली छह जुलाई को

पंजाब सरकार द्वारा राज्य की सभी ट्रक यूनियनों को भंग करने के विरोध में राज्य की सभी ट्रक यूनियनों की रैली छह जुलाई को पटियाला की जाएगी

Update: 2017-07-03 20:51 GMT

जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा राज्य की सभी ट्रक यूनियनों को भंग करने के विरोध में राज्य की सभी ट्रक यूनियनों की रैली छह जुलाई को पटियाला की जाएगी।

ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान हैपी संधु ने बताया कि आज दोआबा, माझा , लुधियाना तथा मोगा की ट्रक यूनियनों की बैठक हुई जिसमें ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरन सिंह अटवाल ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में फैसला किया गया कि सरकार के फैसले के विरोध में छह जुलाई को पटियाला में रोष रैली की जाएगी जिसके पश्चात सात जुलाई से नौ जुलाई तक सभी यूनियनों के कार्यालयों पर अखंड साहिब का पाठ रखा जाएगा।

तीन दिन चलने वाले इस पाठ के दौरान यूनियनें पूर्ण तौर पर चक्का जाम रखेंगी।

श्री संधु ने बताया कि राज्य में 134 ट्रक यूनियनें है जिनमें लगभग 93 हजार ट्रक संचालित होते हैं।
उन्होने कहा कि युवकों को रोजगार देने के वायदे के विपरीत ट्रक यूनियनों को भंग कर सरकार ने चार लाख परिवारों को बेरोजगार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कई ट्रक मालिकों ने कर्ज लेकर ट्रक खरीदें हैं जिन्हें अपना कर्ज चुकाने में मुश्किल आएगी। उन्होंने मांग की है कि सरकार ट्रक यूनियनों को मान्यता दे।

श्री संधु ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग न मानी तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Tags:    

Similar News