ट्रक मालिकों ने एनएमडीसी के खिलाफ खोला मोर्चा

कई महीनों से एन. एम. डी .सी .से ट्रकों को माल ना मिलने के कारण ट्रक मालिको ने एन. एम .डी .सी. प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ....;

Update: 2017-05-05 17:22 GMT

बचेली। लगातार कई महीनों से एन. एम. डी .सी .से ट्रकों को माल ना मिलने के कारण ट्रक मालिको ने एन. एम .डी .सी. प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है 2 दिवसीय शांति पूर्ण हड़ताल आज से चालू हो चुकी है महिलायें भी इस हड़ताल में शामिल हैं उनका कहना है की घर चलाने का एक मात्र सहारा था ट्रक वो भी बंद पड़ा है इस मंहंगाई में बच्चों की पढ़ाई का खर्च घर का राशन बिजली बिल पानी बिल तक के पैसे नहीं है  

सदस्यों के सामने रोजी रोटी की समस्या आन पड़ी है बी .टी. ओ. ए .के अध्यक्ष गौरांग साहा के नेतृत्व  में  बी .टी .ओ .ए. ने एन. एम. डी. सी . प्रबंधन को ज्ञापन दिया जिसमे 2 दिनों तक शांति पूर्वक हड़ताल के बाद भी यदि मांगे पूरी नहीं की गयी जिसमें  मुख्यत: प्रति रैक 800 मीट्रिक टन नहीं मिला तो  आगे बी. टी .ओ. ए. द्वारा प्रोडक्शन में बाधा मुख्य मार्ग में चक्का जाम एवं रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी। बी .टी .ओ .ए.के समर्थन में पूर्व विधायक भीमा मंडावी ने भी समर्थन दिया है उन्होंने कहा कि इनकी मांग बिलकुल जायज है एन. एम. डी. सी.के इस रवैये से सैकड़ो जिंदगियों को रोजी रोटी की समस्या आ गयी है

 अध्यक्ष् गौरांग साहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सदस्यों के पास  बच्चों की स्कूल फीस भरने के पैसे नहीं है घर में राशन खत्म हो गया है कुछ लोगो के घर नीलाम तक हो गए है अब पानी सर के ऊपर हो गया है हमारे पास करो या मरो वाली स्थिति हो गयी है एन.एम. डी .सी .अपना कच्चा माल रेल के जरिये जगदलपुर भेजकर वहाँ के ट्रक मालिको को दे रही है इससे साफ़ जाहिर होता है की कमीशनखोरी चरम सीमा पर है बैलाडीला का माल बैलाडीला निवासियो को ना देकर दूसरों को फायदा पहुंचाया जा रहा है

पूर्व बी .टी .ओ. ए. अध्यक्ष राकेश सिंह गौतम ने कहा की हमने कई बार एन .एम .डी .सी. प्रबंधन से भेंट की परंतु उनके द्वारा झूठे आश्वासन ही मिलता रहा  पूर्व में हड़ताल किया गया हमारी हड़ताल को हमें झूठे आश्वासन देकर खत्म किया गया परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा अगर एन. एम. डी .सी. ने हमारी मांगे नहीं मानी तो  हड़ताल उग्र आंदोलन का रूप लेगी जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ एन. एम .डी. सी .प्रबंधन की होगी हड़ताल में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए सभी वार्ड के पार्षद स्थानीय लोग व्यापारी ठेकेदार आदि शामिल होकर अपना समर्थन दिया ।

Tags:    

Similar News