ट्रक आॅपरेटर 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

हरियाणा के सिरसा में ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है जिससे लगभग 3500 ट्रकों के पहिए जाम हो जाएंगे;

Update: 2017-10-31 00:16 GMT

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है जिससे लगभग 3500 ट्रकों के पहिए जाम हो जाएंगे।

सिरसा ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने आज यहां अनाज मंडी में एक बैठक कर यह निर्णय लिया। एसोसिएशन की ओर से आज से ही ट्रकों की बुकिंग बंद कर दी गई है।

बैठक को संबोधित करते हुए मनजीत सिंह उर्फ बिट्टू लिबड़ा ने कहा कि वे जिला उपायुक्त से मिलकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन देंगे और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराएंगे।

उल्लेखनीय है कि सिरसा जिले में लगभग 86 ट्रांसपोर्ट कंपनियां है जिनके लगभग 3500 ट्रक माल ढुलाई का काम करते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News