कर्नाटक में ट्रक ने छह लोगों को रौंदा, तीन की मौत
कर्नाटक में बेलागावी जिले के कगवाड थाना के गणेशवाडी मार्ग पर एक ट्रक ने छह लोगों को बुरी तरह कुचल डाला जिसमें दो वर्षीय एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-10 13:19 GMT
बेलागावी । कर्नाटक में बेलागावी जिले के कगवाड थाना के गणेशवाडी मार्ग पर एक ट्रक ने छह लोगों को बुरी तरह कुचल डाला जिसमें दो वर्षीय एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात हुआ। मृतकों की पहचान एच गुलाप्पनवर (2), सचिन के पाटिल (36) और संजय रावसाब पाटिल (41) के रूप में की गयी है।
सभी घायलों काे तत्काल पास के मिराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।