नदी में गिरा ट्रक, 1 की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में साइकिल से लदा एक ट्रक नदी में गिरने से उसके चालक की मौत हो गई। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-17 13:50 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में साइकिल से लदा एक ट्रक नदी में गिरने से उसके चालक की मौत हो गई। गोहपारू थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि दियापीपर गांव के पास शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे एक ट्रक सोन नदी के पुल से नीचे गिर पड़ा। इससे ट्रक में सवार उसके चालक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद निवासी राहुल सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
दो अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों घायलों की पहचान फिरोजाबाद निवासी अंकित कुमार और वैभव किशोर के रुप में हुई है।