ट्रक चालक की मौत, ट्रक के पेट्रोल पंप में घुसने से 4 लोग हुए घायल

मध्यप्रदेश के सागर जिले मे कैंट थाना क्षेत्र में पगारा रोड पर हृदयाघात से एक ट्रक चालक की मौत होने से ट्रक अनियंत्रित होकर समीपस्थ एक पेट्रोल पंप में घुसा गया;

Update: 2019-09-03 23:16 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले मे कैंट थाना क्षेत्र में पगारा रोड पर हृदयाघात से एक ट्रक चालक की मौत होने से ट्रक अनियंत्रित होकर समीपस्थ एक पेट्रोल पंप में घुसा गया, जिससे पेट्रोल डलवा रहे चार लोग घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज दोपहर मे ट्रक लेकर आ रहे चालक रोहित को सीने में दर्द हुअा और हृदयाघात से उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक पेट्रोल पंप में घुसा गया जिससे वहां पेट्रोल डलवा रहे शिवम सोनी, कृष्णा सोनी, राजकुमार जैन और महेश घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उनके परिजन सभी को उपचार के लिये निजी चिकित्सालय ले गए। ट्रक चालक के परिजन शाम को सागर पहुंच गए हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम कल सुबह कराया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News