ट्रक ने दुपहिया सवार वृद्ध को कुचला
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक ट्रक ने दुपहिया वाहन से जा रहे एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 02:23 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक ट्रक ने दुपहिया वाहन से जा रहे एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बिसनूर के पास गेंहूबरसा जोड़ पर आठनेर की ओर जा रहे एक ट्रक ने दुपहिया सवार वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में गेहूं बारसा निवासी रामदास कुमरे (65) की मौत हो गयी। वृद्ध अपने गांव से बिसनूर आ रहा था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।