ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर, 1 की मौत 4 घायल

  बिहार में जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र जवातरी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 331 पर आज ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। ;

Update: 2017-10-22 12:32 GMT

जमुई।  बिहार में जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र जवातरी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 331 पर आज ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग जा रहे थे तभी जवातरी गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक  ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। 

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी खीरन मंडल (34) के रूप में की गयी है।  घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News