चोरी छिपे श्रमिकों को ले जा रहा ट्रक जब्त

पुलिस ने सिंघु बार्डर इलाके में एक ट्रक को जब्त कर लिया। इस ट्रक के अंदर 115 श्रमिक चोरी छिपे अन्य राज्यों को जाने की कोशिश कर रहे थे;

Update: 2020-04-18 23:46 GMT

नई दिल्ली। पुलिस ने सिंघु बार्डर इलाके में एक ट्रक को जब्त कर लिया। इस ट्रक के अंदर 115 श्रमिक चोरी छिपे अन्य राज्यों को जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक सहित कई अन्य आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए श्रमिकों को क्वोरंटीन सेंटर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन सभी श्रमिकों से ट्रक चालक व उसके साथी गंतव्य तक पहुंचाने के बदले हजारों रुपये एडवांस में वसूल चुके थे। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से दाल लेकर बाहरी दिल्ली में पहुंचा था। वापसी में पैसे के लालच में उसने श्रमिकों को भर लिया। पकड़े गए सभी श्रमिक बिहार और यूपी के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम राशिद है। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है।

Full View

Tags:    

Similar News