मेरठ में ट्रक व बाइक की भिंड़त, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ मे किठौर क्षेत्र में रविवार को गांव अमरपुर में बाइक व गन्ने से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई;

Update: 2022-01-17 01:29 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ मे किठौर क्षेत्र में रविवार को गांव अमरपुर में बाइक व गन्ने से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसा को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्टेशन ऑफिसर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा निवासी कुलदीप पुत्र सुखबीर रविवार को 2 बजे किसी कार्य घर से मेरठ जा रहा था। गांव अमरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट पहुंचते ही बाइक की सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा देख ग्रामीण मौके पहुंचे, लेकिन तब तक बाइक सवार कुलदीप की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि कुलदीप मेरठ में एयरकंडीशनर ठीक करने के पेशे से जुड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News