ट्राली हाइटेंशन लाइन से टकराई, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर पडरौना कोतवाली क्षेत्र में आज कांवड़ियों की ट्राली 11 हजार वोल्ट तार से सम्पर्क में आ गई जिससे करंट लगने से एक बालिका की मृत्यु हो गई तथा 13 गम्भीर झुलस गए;

Update: 2017-07-21 18:45 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर पडरौना कोतवाली क्षेत्र में आज कांवड़ियों की ट्राली 11 हजार वोल्ट तार से सम्पर्क में आ गई जिससे करंट लगने से एक बालिका की मृत्यु हो गई तथा 13 गम्भीर झुलस गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पडरौना कोतवाली के जंगल अमवा टोला कटनवार गांव के श्रद्धालु गंडक नदी से जल भरकर एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर जलाभिषेक करने कुबेरस्थान स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे।

चालक ने क्षेत्र के सरया गांव के पास एक पेड़ से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर सड़क किनारे किया।

इस बीच, ट्राली पर बंधा राड एवं बांस ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार से सट गये जिससे करंट लगने से 14 कांवड़िये गम्भीर रुप से झुलस गए।

गम्भीर रुप से झुलसे कांवड़ियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने कटनवार निवासी सुकई की 12 वर्षीय पुत्री अनीता को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में छह की हालत गम्भीर देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

Tags:    

Similar News