त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से किया संवाद

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों के लिए प्रथम चरण में मतदान होना है;

Update: 2024-03-20 22:20 GMT

हरिद्वार। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों के लिए प्रथम चरण में मतदान होना है। बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हरिद्वार सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को यहां पहुंचे और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।

रावत ने पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद से ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को हरिद्वार में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की।

उन्होंने कहा, "आपके प्यार से हम हरिद्वार सीट जीतेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जिला स्तर की बैठक में मैंने प्रतिभाग किया। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा हृदय गदगद हो उठा। आप लोगों के प्यार और स्नेह को देख कर मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि एक बार फिर आप सभी का सहयोग मिलेगा।"

आगे उन्होंने कहा, "एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मैंने आह्वान किया है।"

रावत लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। साथ ही चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बना रहे हैं।

कार्यकर्ताओं से संवाद के कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Full View

Tags:    

Similar News