त्रिपुरा: अदालत ने 8 रोहिंग्याओं को पुलिस हिरासत में भेजा
पश्चिमी त्रिपुरा के खाएरपुर बाजार क्षेत्र से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए आठ रोहिंग्याओं को यहां की एक अदालत ने कल शाम एक हफ्ते की पुलिस हिरासत में भेज दिया;
अगरतला। पश्चिमी त्रिपुरा के खाएरपुर बाजार क्षेत्र से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए आठ रोहिंग्याओं को यहां की एक अदालत ने कल शाम एक हफ्ते की पुलिस हिरासत में भेज दिया और पुलिस को इनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।
सरकारी सहायक अभियोजक दृप्ता प्रातिम घाेष ने दावा किया कि अभी तक की जांच में यही पता चला है कि ये लोग अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे थे ।
ये आठों लोग जम्मू कश्मीर से आए थे और बंगलादेश जाने की फिराक में थे। इनके पास से भारतीय होने का कोई सबूत नहीं मिला है और न ही वे बंगलादेश जाने संबधी काेई वीजा पेश कर सके है। इनके खिलाफ विदेशी कानून की धारा 14 और भारतीय दंड संहिता की धारा 3/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि इन लोगों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से राजधानी दिल्ली में रोहिंग्या शिविर में रह रहे थे और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार शरणार्थी उच्चायुक्त की ओर से जारी परिचय पत्र भी दिखाया लेकिन वह त्रिपुरा आने का कोई कारण नहीं बता सके हैं।
इनकी पहचान कर ली गई है और ये दो परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।