त्रिपुरा: सिलेंडर फटने से महिला सहित 2 बच्चों की मौत
त्रिपुरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-29 12:02 GMT
अगरतला। त्रिपुरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना अगरतला से लगभग 10 किलोमीटर दूर दक्षिण त्रिपुरा के ऋषियामुख में रविवार रात को हुई।
पुलिस का कहना है कि छोटे कारोबारी झुनू देबनाथ ने अपने घर में अवैध रूप से पट्रोल जमा कर रखा था। वह बाजार में बेचने के लिए कुछ ईंधन कंटेनर में डाल रहा था कि तभी पास ही में रखे लैंप ने आग पकड़ ली। आग की वजह से रसोई सिलेंडर फट गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "झुनू देबनाथ किसी तरह भागने में सफल रहा, लेकिन उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो गई।"