त्रिपाठी ने उपद्रव प्रभावित रानीगंज का लिया जायजा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा से प्रभावित पश्चिम वर्द्धमान जिले के औद्योगिक शहरों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया;
रानीगंज/आसनसोल। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा से प्रभावित पश्चिम वर्द्धमान जिले के औद्योगिक शहरों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए आज वहां का दौरा किया।
गौरतलब है कि हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई लोग घायल हो गये थे।
त्रिपाठी के पहुंचने पर जिलाधिकारी शशांक सेठ तथा स्थानीय पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने उनकी अगुवानी की। सर्किट हाउस में त्रिपाठी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की तथा वर्तमान स्थिति पर चर्चा भी की।
त्रिपाठी हिंसा से प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे जहां पिछले कुछ दिनों में कई दुकानों में आग लगा दी गयी थी। आगजनी से प्रभावित दुकानों को स्थानीय लोग मिल-जुलकर ठीक करने में जुटे हुए हैं।
इस बीच कोयलांचल रानीगंज तथा आसनसोल में स्थिति तेजी से सामान्य हाे जा रही है। उपद्रव से प्रभावित इलाकों के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू है तथा इन इलाकों में विशेष सुरक्षा बल तैनात हैं जिनका इलाकों में रूट मार्च जारी है।
भारतीय पुलिस सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों सिद्धनाथ गुप्ता, जावेद शमीम और विनीत गोयल स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस-प्रशासन स्थानीय लाेगों से शांति बनाए रखने तथा सड़कों पर जमा नहीं होने की अपील कर रहे हैं। सड़कों पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है लेकिन दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान एहतियात के तौर पर बंद रखी गयीं हैं।
स्थानीय प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को चार अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने राजनीतिक बैठकों पर भी रोक लगा रखी है। हालांकि कांग्रेस, वामपंथी तथा भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के इलाके में दौरे करने की संभावना है।
भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की चार सदस्यीय संसदीय समिति का गठन किया है जो रानीगंज तथा आसनसोल का दौरा करने के बाद उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। भाजपा के इस दल का नेतृत्व पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर करेंगे। माथुर के अलावा इस दल में शाहनवाज हुसैन, सुश्री रूपा गांगुली तथा बी डी राम को शामिल किया गया है।