तृणमूल ने नागरिक दिवस के तौर पर मनाया अपना स्थापना दिवस

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मनाया।;

Update: 2020-01-01 17:29 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मनाया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि राज्य भर में एक जनवरी को नागरिक दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पार्टी गरीबों को गर्म कपड़े वितरित करेगी, रक्तदान शिविर लगाये जाएंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सुश्री बनर्जी ने आज ट्वीट कर कहा, “तृणमूल आज 22 साल की हो गयी। एक जनवरी 1998 से शुरू हुआ सफर संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन हम लोगों ने जनता की भलाई के लिए लड़ने का अपना संकल्प जारी रखा है।” उन्होंने लगातार समर्थन देने के लिए मां-माटी और मानुष का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News