भिखारी ठाकुर की जयंती के मौके पर दी गई श्रद्धांजलि

भोजपुरी युवा विकास मंच ने जन कवि और नाटककार भिखारी ठाकुर की जयंती के मौके पर राजधानी रांची में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी;

Update: 2020-12-18 16:34 GMT

रांची। भोजपुरी युवा विकास मंच ने जन कवि और नाटककार भिखारी ठाकुर की जयंती के मौके पर राजधानी रांची में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रांची के कांके रोड स्थित एस्टर ग्रीन सभागार में शुक्रवार को भोजपुरी महानायक, कवि, गीतकार, नाटककार, लोक संगीतकार, नाट्य निर्देशक भिखारी ठाकुर की 133वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष अशुतोष द्विवेदी ने कहा कि भोजपुरी के महानायक भिखारी ठाकुर ने बिदेसिया, बेटी- बेचवा, कलजुग प्रेम, राधेश्याम बहार, विधवा- विलाप, पुत्रबध एवं गबरघिचोर आदि नाटकों के माध्यम से भोजपुरी पट्टी की सामाजिक रूढ़ियों को सामने रखा। भिखारी ठाकुर महान भोजपुरी नाटककार, कलाकार, निर्देशक, गीतकार एवं संगीतकार थे।

इस अवसर पर भोजपुरी समाज के लोगों ने श्री ठाकुर के बताये रास्ते एवं उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News