आदिवासी व्यक्ति ने घर में आग लगाकर फांसी लगाई
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद कस्बे के चांदनी पुरा इलाके में एक आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में आग लगाने के उपरांत फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद कस्बे के चांदनी पुरा इलाके में एक आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में आग लगाने के उपरांत फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सनावद के नगर निरीक्षक राजेश सिंह बघेल ने बताया कि बीती रात चांदनी पुरा इलाके में स्थित एक झोपड़ी में आग लगने के चलते 42 वर्षीय महिला आशाबाई और उसका 22 वर्षीय पुत्र रवि जल गया।
आज सुबह आशा बाई के पति गोपाल ने उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक खेत में स्थित वृक्ष से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान झोपड़ी में गोपाल तथा आशाबाई के पांच लड़के तथा गोपाल की सास भी मौजूद थी।
आशाबाई को 70 फीसदी जली अवस्था में सनावद के अस्पताल लाया गया जहां से उसे इंदौर स्थित एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके साथ रवि को भी भर्ती कराया गया है।
दोनों अस्पतालों में गंभीर रूप से जली आशाबाई के कथन नहीं लिए जा सके हैं।
उन्होंने बताया कि गोपाल को किसी ने आग लगते नहीं देखा है लेकिन प्रारंभिक विवेचना के आधार पर यह संभावना है कि किसी बात को लेकर गोपाल और आशाबाई में विवाद हुआ और गोपाल ने घर को आग लगा कर खुद फांसी लगा ली।