जबलपुर में परिवहन अधिकारी के घर छापा, पांच मकान और फार्महाउस मिले
मध्यप्रदेश में जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की दबिश में आय से 650 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है .;
जबलपुर: मध्यप्रदेश में जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की दबिश में आय से 650 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। परिवहन अधिकारी के पांच जबलपुर में आवास है और एक फार्म हाउस भी है। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम को जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर पदस्थ संतोष पाल के निवास पर दबिश दी गई। संतोष पाल की पत्नी भी परिवहन कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ है।
इस दबिश के पहले कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है और अब तक जो जानकारी हासिल हुई है वह इस बात का खुलासा करती है कि उनके द्वारा अर्जित की गई आय 650 फीसदी अधिक है।
ईओडब्ल्यू की दबिश में इस बात का खुलासा हुआ है कि जबलपुर के अलग-अलग इलाकों में उनके पांच आलीशान मकान हैं और एक फार्म हाउस भी है। इस दबिश के दौरान नकदी और जेवरात भी बड़ी तादाद में मिले हैं।