सुरक्षा कारणों से कश्मीर में ट्रेन सेवाएं फिर स्थगित
श्रीनगर के बाहरी इलाके में कल मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख अबु इस्माइल और उसके सहयोगी अबु कासिम के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई;
श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में कल मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख अबु इस्माइल और उसके सहयोगी अबु कासिम के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा,“हमने सभी ट्रेनों को आज स्थगित कर दिया है।”
इसके कारण मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम के बीच और उत्तर कश्मीर में बारामूला के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी। दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच भी ट्रेन सेवाएं स्थगित रहेंगीं। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सेवा को स्थगित करने या बहाल करने का निर्णय स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सलाह पर लिया जाता है।
उन्होंने बताया,“हमें कल रात रेल की संपत्तियों और यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिए आज ट्रेन सेवाओं को स्थगित करने का परामर्श दिया गया था।” दैनिक यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन सेवाओं को स्थगित करने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनंतनाग से श्रीनगर के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्री और व्यापारी अब्दुल हामिद कहते हैं कि सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और रेलवे पुलिस की तैनाती के बावजूद घाटी में बार-बार ट्रेन सेवाएं स्थगित की जा रही हैं। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे सैकडों यात्रियों को अपने गंतव्यों पर पहुंचने के लिए परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों ने आज हड़ताल का कोई आह्वान नहीं किया है इसलिए ट्रेन सेवा स्थगित किया जाना उचित नहीं है।
लोगों का दावा है कि घाटी में परिवहन की अन्य सुविधाओं के मुकाबले ट्रेन सेवा ना केवल सुरक्षित है बल्कि तेज और सस्ती भी है। घाटी में प्राय: यातायात जाम लगना आम बात है। सुरक्षा कारणों से अगस्त और इस माह ट्रेन सेवाओं को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। गत वर्ष गर्मी में उपद्रव के दौरान रेल सेवाएं छह माह तक स्थगित रही थीं।