भिवानी से हरिद्वार के लिये ट्रेन की मांग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भिवानी से हरिद्वार के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने तथा भिवानी के बवानीखेड़ा में किसान एक्सप्रेस रेल का ठहराव करने का अनुरोध किया है;

Update: 2017-04-24 17:00 GMT

चंडीगढ़| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भिवानी से हरिद्वार के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने तथा भिवानी के बवानीखेड़ा में किसान एक्सप्रेस रेल का ठहराव करने का अनुरोध किया है।

श्री खट्टर ने श्री प्रभु को लिखे दो पत्रों में यह मांग की है जिसमें उन्होंने भिवानी क्षेत्र के लोगों को हरिद्वार जाने के लिये रेलगाड़ी न होने के कारण होने वाली परेशानी का जिक्र किया है।
उन्होंने दिल्ली जंक्शन और बठिंडा जंक्शन के बीच बहादुरगढ़-रोहतक-भिवानी-हांसी हिसार-सिरसा होते हुये जाने वाली किसान एक्सप्रेस रेलगाड़ी का लोगों की सुविधा के लिये बवानीखेड़ा में ठहराव करने का भी अनुरोध करते हुये कहा है इससे क्षेत्र के लोगों की लंबित मांग पूरी होगी।

Tags:    

Similar News