कोलकाता में ट्रेन हादसा, 24 घायल

पश्चिम बंगाल में सोनारपुर-सियालदह अप लोकल ट्रेन के आज सुबह कोलकाता के दक्षिणी खंड के प्लेटफॉर्म नम्बर 13 पर बनी अवरोधक दीवार से टकरा गई;

Update: 2017-07-19 14:56 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोनारपुर-सियालदह अप लोकल ट्रेन के आज सुबह कोलकाता के दक्षिणी खंड के प्लेटफॉर्म नम्बर 13 पर बनी अवरोधक दीवार से टकरा गई।

इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन निर्धारित गति से तेज रफ्तार से चल रही थी जिसके कारण वह प्लेटफॉर्म को पार कर गई और अवरोधक दीवार से टकरा गई।

इसके कारण कई यात्री गिरकर चोटिल हो गए हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। इस हादसे के कारण सियालदह दक्षिण खंड पर कुछ देर के लिये रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में चालक तथा गार्ड के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये गए हैं। ट्रेन नौ बजकर 22 मिनट पर सोनारपुर स्टेशन से रवाना थी तथा 10 बजकर 30 मिनट पर सियालदह पहुंची।

Tags:    

Similar News