भारी बारिश के कारण यातायात सेवा ठप्प
दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिमोत्तर में सक्रिय होने से चंडीगढ़ सहित कई स्थानों पर औसत से अधिक बारिश होने से हवाई, रेल और सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ;
चंडीगढ़। दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिमोत्तर में सक्रिय होने से चंडीगढ़ सहित कई स्थानों पर औसत से अधिक बारिश होने से हवाई, रेल और सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ।
चंडीगढ़ में आज सुबह आठ बजे से दोपहर तक भारी वर्षा हुई जिससे हवाई सेवा, रेल सेवा और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
शहर में 115 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। यह मानसून की पहली भारी बारिश है। इससे पहले यहां 50 मिमी तक बारिश हुई थी।
यहां लंबे समय से उमस भरी गर्मी के जारी रहने से लोग परेशान थे। भारी बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। भारी बारिश होने के कारण चंडीगढ़ के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया और बारिश से हवाई सेवा प्रभावित हुई।
कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। कुछ समय के लिये रेल तथा सड़क यातायात मार्ग पर इसका असर पड़ा ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल तथा 24 और 25 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है तथा अगले दो दिनों में हल्की बारिश के आसार हैं।
पंजाब के कृषि निदेशक बलविंदर सिंह ने यहां बताया कि पंजाब के कपास उत्पादक मालवा सहित कुछ इलाकों में पिछले चौबीस घंटों में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली।
बारिश होने से कपास उत्पादकों को राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह तक अब किसानों को चिंता की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा धान के लिये भी बारिश वरदान साबित हुई है।
बारिश से सफेद मक्खी का लार्वा खत्म जायेगा। चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली में भारी वर्षा हुई।
शहर में 115 मिमी, आदमपुर 77, पंचकूला में 26, मोरनी में 35, अमृतसर जिले में 25, फगवाडा में 133, नकोदर में 48, जालंधर में 90, मलोट मे 30, रोपड़ में 30, आनंदपुर साहिब में 57, रोपड़ में 24, कपूरथला में 10, होेशियारपुर में 33 मिमी सहित कुछ स्थानों पर औसत बारिश दर्ज की गयी।
पंजाब के कुछ हिस्सों में कल जोरदार बारिश हुई तथा कुछ इलाकों में आज दोपहर से बारिश हो रही है। हरियाणा में कहीं-कहीं बारिश हुई तथा अगले तीन दिनों में बारिश के आसार हैं।
हिमाचल में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई तथा पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश होने से भूस्खलन के कारण शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई लिंक रोड़ पर यातायात प्रभावित रहा। अगले चौबीस घंटों में क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।