राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप
कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण कुछ घंटों तक यातायात ठप रहने के बाद वाहनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है;
श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण कुछ घंटों तक यातायात ठप रहने के बाद वाहनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि राजमार्ग पर छोटे वाहनों के परिचालन की इजाजत दोनों ओर से दे दी गयी है तथा आज बड़े वाहन सिर्फ श्रीनगर से जम्मू की ओर ही चलेंगे।
उन्होंने बताया कि कल शाम रामबान पीर चंद्रकोटे के पास भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया था। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तत्काल अत्याधुनिक मशीनों तथा कर्मचारियों की मदद से राजमार्ग पर पड़े मलबे को हटाया। इसके बाद देर रात में राजमार्ग को छोटे मोटर वाहनों के लिए खोल दिया गया।
उन्होंने बताया कि रात 11 बजकर 30 मिनट से कश्मीर घाटी के लिए जरूरी सामानों को ले जा रहे भारी वाहनों को परिचालन की इजाजत दे दी गयी थी। उन्होंने कहा, ' हमने देर रात तक सभी छोटे वाहनों तथा भारी वाहनों के परिचालन की इजाजत दे दी थी।
' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे वाहनों को आज दोनों ओर से परिचालन की इजाजत दी गयी है तथा भारी वाहन सिर्फ श्रीनगर से जम्मू की ओर ही जाएंगे। भारी वाहनों को दूसरी ओर से परिचालन की इजाजत नहीं दी गयी है।
लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राजमार्ग तथा दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा पूंछ को जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर भी यातायात बहाल हो गया है।