दिल्ली बंद के प्रयासों में जुटी आप की ट्रेड विंग

दिल्ली में चल रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशनों के बीच विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है;

Update: 2018-01-17 13:40 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशनों के बीच विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली की कई ट्रेड एसोसिएशनों ने दिल्ली बंद का आह्वान किया है और इसका समर्थन करते हुए आप ट्रेड विंग और सीटीआई भी खुलकर विरोध में उतर आई है।

व्यापारिक संगठनों की इस मांग को देखते हुए आप ट्रेड विंग अब दिल्ली के अन्य बड़े व्यापारिक संगठनों से इस संबंध में बातचीत कर दिल्ली बंद पर विचार कर रही है।

आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक बृजेश गोयल व अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को कन्वर्जन चार्ज के विरोध में निकाले गए पैदल मार्च में 250 से ज्यादा मार्केट असोसिएशनों के लगभग 1500 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया था।

व्यापारियों के बीच न केवल कन्वर्जन चार्ज को लेकर की जा रही सीलिंग, बल्कि रिटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दिए जाने के फैसले पर भी काफी आक्रोश था। जब सभी लोग सिविक सेंटर पहुंचे, तो बातचीत के दौरान 50 से ज्यादा मार्केट असोसिएशनों ने दोनों ही मसलों पर दिल्ली बंद करने का आह्वान किया। 

उनका कहना था कि सरकार व्यापारियों को दरकिनार करते हुए उनके विरोध में निर्णय ले रही है। आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग ने सभी को एकजुट होकर दिल्ली बंद करने का मंतव्य जाहिर करते हुए कहा कि इससे सरकार को अपनी गलत नीतियों को बदलना पड़े। बृजेश गोयल का कहना है कि व्यापारियों के गुस्से और मांग को देखते हुए आप ट्रेड विंग दिल्ली के अन्य बड़े व्यापारिक संगठनों से बातचीत कर रहा है। सभी एकजुट होते हैं, तो हम दिल्ली बंद का समर्थन करेंगे।

सीटीआई के संयोजक हेमंत गुप्ता, महासचिव राकेश यादव व रमेश आहूजा का कहना है कि अब तो पुरानी दिल्ली के बाजारों में भी कन्वर्जन चार्ज के नोटिस आने शुरू हो गए हैं जबकि इन बाजारों को इससे मुक्त रखा गया था। निगम की इस मनमानी से व्यापारी वर्ग बेहद आहत है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सीटीआई भी दिल्ली बंद का समर्थन करेगी। 
 

Tags:    

Similar News