बारिश का चलते शिवराज सिंह चौहान का दौरा स्थगित
भारी बारिश और खराब मौसम के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का दौरा निरस्त कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-29 11:58 GMT
भोपाल । भारी बारिश और खराब मौसम के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का दौरा निरस्त कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीहोर, रायसेन, सागर अंचल में तेज बारिश एवं मौसम खराब होने के कारण श्री चौहान का आज का दौरान निरस्त हो गया है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान आज विदिशा, सीहोर और रायसेन जिलों का दौरा करने वाले थे।
इस बीच श्री चौहान ने सुबह मुख्यमंत्री निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश के अनेक अंचलों में अतिवृष्टि, बाढ़ से निर्मित स्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं।