कल पस्त मुंबई के सामने होगी चेन्नई की चुनौती 

जीत के करीब आकर भी हार रही मुंबई इंडियन्स के सामने शनिवार को आईपीएल-11 में कमाल का प्रदर्शन कर शीर्ष पर चल रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौती रहेगी जो टूर्नामेंट में ‘एक्सप्रेस’ की;

Update: 2018-04-27 15:55 GMT

पुणे। जीत के करीब आकर भी हार रही मुंबई इंडियन्स के सामने शनिवार को आईपीएल-11 में कमाल का प्रदर्शन कर शीर्ष पर चल रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौती रहेगी जो टूर्नामेंट में ‘एक्सप्रेस’ की रफ्तार से दौड़ रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में चल रही मुंबई दो बार की चैंपियन है लेकिन मौजूदा संस्करण में उसका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और अब तक उसने छह में से पांच मैच गंवा दिये हैं तथा तालिका में वह आठ टीमों में सातवें नंबर पर खिसक गयी है। दूसरी ओर दो वर्ष के बैन के बाद चेन्नई की टीम ने धमाकेदार वापसी की है और धोनी के नेतृत्व में छह में से पांच मैच जीते हैं और तालिका में शीर्ष पर है।

आईपीएल में दो दो बार खिताब जीत चुकीं मुंबई और चेन्नई के पास टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीमें हैं। दोनों ही टीमों के पास देसी और विदेशी खिलाड़ियों का मजबूत लाइनअप है लेकिन मौजूदा संस्करण में उनके बीच सबसे बड़ा फर्क यही है कि जहां रोहित की टीम जीत के करीब आकर आखिरी में मैच हार रही है तो वहीं धोनी की टीम आखिरी गेंद तक मैच जीतने में सफल हो रही है। 

मुंबई का डैथ ओवरों में लचर प्रदर्शन और संघर्ष न कर पाना उसकी हार का बड़ा कारण है। पिछले मैच में मुुंबई की विपक्षी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 31 रन की हार सबसे अधिक चौंकाने वाली रही थी। मुंबई के गेंदबाज़ों ने हैदराबाद को 18.4 ओवरों में ही 118 रन पर ढेर कर दिया था लेकिन मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ भी इतने छोटे लक्ष्य को पा नहीं सके और पूरी टीम 87 रन पर ऑल आउट हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News