कल 150 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहाँ 17 फरवरी को 150 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे;

Update: 2021-02-16 11:04 GMT

दमोह। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहाँ 17 फरवरी को 150 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया है कि श्री चौहान अपने प्रवास के दौरान लगभग 5 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह डेढ़ सौ करोड़ के निर्माण कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के करेंगे।

इसके साथ ही  शिवराज सिंह चौहान भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक में भी शामिल होंगे। इसके बाद पुलिस ग्राउंड पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में वे सरकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा  शिवराज सिंह चौहान सुभाष कॉलोनी में मन्नूलाल अहिरवार के घर पर जाकर भोजन करेंगे।

श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित 17 फरवरी को दमोह आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गई हैं।

Tags:    

Similar News